स्काउट गाइड रोहतास के तत्वधान में चेनारी प्रखंड मुख्यालय में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई
रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुद्ध मार्ग पटना एवं कला संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार रोहतास जिला के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत स्काउट और गाइड के कैडेट चेनारी नगर पंचायत चेनारी में तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में चेनारी थाना के टीम के साथ विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, संजय पांडेय , ज्योति प्रकाश,सुरेंद्र कुमार मिश्रा, स्काउट कैडेट विशाल कुमार ओमप्रकाश कुमार आर्यन कुमार चांद कुमार, गाइड में अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी सोनम, सपना कुमारी के साथ लगभग 200 स्काउट और गाइड ने भाग लिया। रैली रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय के खेल मैदान से इंदिरा चौक, थाना चौक होते हुए जननायक कर्पूरी चौक, ब्लॉक मोड़ होते हुए पुनः रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय चेनारी में तिंरगा रैली समापन की गई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।



















Leave a Reply