काव्या फैमिली रेस्टोरेंट का जिप सदस्य सदस्य ने किया उद्घाटन।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड का है। जहां रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार मे काव्या फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि रामपुर प्रखंड के मेला में पहली बार किसी फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ है। शुभारंभ होने से आसपास के गांव की ग्रामीण काफी खुश है। अब बाजार में ही जनता को शहर का आनंद मिलेगा प्रतिष्ठान के मालिक कृष्णा कुमार को एक नया रोजगार मिलने पर उनको जिला परिषद सदस्य ने बधाई दिया। मौके पर ब्लाक प्रमुख घुरा यादव शिवजी कुशवाहा डॉ संतोष सिंह राहुल सिंह अभिषेक सिंह, सुड्डू सिंह दीपू गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।



















Leave a Reply