राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
जिलाधिकारी ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर किया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ । करीब 45 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं ।
समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज में
डीएम योगेन्द्र सिंह ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर संबोधित करते हुए डीएम ने कहा की फाइलेरिया लाइलाज है। साल में एक बार कुछ फाइलेरिया रोधी दवाएं हमें जीवन भर की अपंगता से बचा सकती है। इस दवा को स्वस्थ व्यक्ति को भी खानी है। इस दवा को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के सामने खानी चाहिए। यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार तीन तरह की दवा जिले के लोगों को खिलाई जाएगी। इसमें एक दवा पांच वर्ष से उपर के लोगों के लिए उनकी लंबाई के हिसाब से है। अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उसके लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे । मरीजों की सुविधा के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है ।
शनिवार से शुरू हुआ यह अभियान 17 दिन तक चलेगा। इस दौरान सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ लगाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अधिक प्रयास करते हुए विशेष माइक्रो प्लान के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाएगा। सरकारी अस्पतालों के अलावा 27 अगस्त से 29 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत जिले में स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में बूथ लगाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके बाद 30 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच एक सप्ताह का मॉप-अप राउंड चलाया जाएगा। मॉप-अप राउंड के दौरान छूटे हुए एवं इंकार किए हुए सभी लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा।