राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
युवक की मौत के बाद टीवीएस एजेंसी पर परिजनों का हंगामा । युवक को जहर देकर हत्या करने का लगा रहे है आरोप । जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर : समस्तीपुर में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा देखने को मिला । मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है । मृतक की पहचान चंदौली गांव के अनुराग कुमार के रूप में हुई है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक टीवीएस एजेंसी में काम करता था । टीवीएस एजेंसी के मालिक और कर्मी के द्वारा उसे घर से बुलाकर एजेंसी लाया गया । इसके कुछ घंटों बाद युवक महेशपुर – असाढ़ी फोर लेन के पास पानी मे अचेत अस्वस्था में पड़ा मिला । परिजनों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई । आनन फानन में युवक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया । जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक के मौत की ख़बर फैलते ही परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए । और टीवीएस एजेंसी पर तोड़फोड़ कर दिया । और फिर एनएच 28 को जाम कर आगजनी की । इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एजेंसी के दो कर्मी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है । पुलिस ने एजेंसी से मृतक का मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है । घटना के संबंध में मृतक के भाई का बताना है कि टीवीएस एजेंसी के मालिक और कर्मी के द्वारा घर से बुलाकर जहर देकर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया । परिजन पुलिस पर आरोपी एजेंसी मालिक को घटनास्थल से भगाने का आरोप लगकर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे । सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार और एएसपी संजय कुमार पांडेय सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुटे है ।