ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
नदबई, भरतपुर
शान्तिकुंज के मार्गदर्शन में गृहे गृहे यज्ञ के अंतर्गत दीप यज्ञ किया
दीप यज्ञ शान्तिकुंज के मार्गदर्शन में गृहे गृहे यज्ञ के अंतर्गत श्रीमती लता पत्नी शेलेंद्रसिंह सेवानिवृत सैनिक कटरा नदबई जिला भरतपुर के घर दीपयज्ञ किया गया । दीपायज्ञ में शेलेंद्र हवलदार के नशा दुष्प्रवत्ति छोड़ने व दूसरों से छुड़ाने के संकल्प का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । दीपयाज्ञ में शामिल भाई, बहनों ने गायत्री साधना करने, वृक्ष लगाने का हाथ उठाकर संकल्प लिया । बलिवैश्व यज्ञ, गायत्री मंत्र, गायत्री शक्तिपीठ से जुड़ने, विधेयात्मक चिंतन आदि गुरुदेव के विचारों को 30 भाई बहनों तक पहुंचाया गया । दिनाँक 31/7/24 को दीपयज्ञ मीरा शर्मा पत्नी शिवराम शर्मा, श्रीमती ओमवती, श्रीमती लता, श्रीमती मिथलेश की टोली द्वारा किया गया ।