राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
छात्राओं ने एचएम पर लगाया अभद्रता करने का आरोप ।हेड मास्टर ने कहा ये गलत आरोप है ।बीइओ ने कहा जांच कर कारवाई होगी ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय मालदह की दर्जनों छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ रामविनय कुमार पर गलत टिप्पणी और स्कूल से निकाले जाने का आरोप लगाकर स्कूल पर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप था कि वह विद्यालय थोड़ा विलंब से पहुंचे थे इसी को लेकर धक्का मारकर उन्हें बाहर कर दिया गया ।छात्रा बताती है कि हेडमास्टर सर बोलते हैं हीरोइन, चप्पल से मारने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। वही हंगामा की सूचना पर हसनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता मिश्रा विद्यालय पर पहुंची और बच्चों को समझा बुझाकर शांत किया। बी ईओ ने बताया कि एक सप्ताह से बच्चे लेट से स्कूल आते थे जिसके बारे में उनको बार बार बताया जाता थी फिर भी वो लोग समय से नही आती थी। इसलिए एच एम ने विद्यालय में प्रवेश नही दिया साथ ही छात्राओं का और भी अन्य आरोप है जिसकी जांच करके करवाई को जाएगी।
वही हेडमास्टर डॉ राम विनय ने कहा कि बच्चों को समय से विद्यालय नही आने पर उसको डांटा गया ।लेकिन छात्राओं का जो आरोप है वो बेबुनियाद हैं ।
वाइट : छात्रा
वाइट : अंजली भारती छात्रा
वाइट :संगीता मिश्रा ,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी
वाइट : डॉ राम विनवि