राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
सावन की पहली सोमवारी में विद्यापति धाम में दिखा आस्था का जनसैलाब ।
समस्तीपुर जिले के विद्यापति प्रखंड अंतर्गत भक्ति व भगवान की पावन नगरी कहे जाने वाला विद्यापति धाम में सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर आस्था का जनसेलाव उमर पाड़ । पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर बोल बम की गूंज से शिवमय हो गया । बताते चले कि रविवार की रात से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया था । श्रद्धालु निकटवर्ती सिमरिया घाट ,झमटिया घाट ,चमथा घाटों से गंगा का पवित्र जल भरकर उगना महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की । अहले सुबह से ही अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर मे पहुंच जला अभिषेक कर रहे हैं ।बताया जाता है कि करीब हजारों से अधिक की संख्या में श्रद्धालु जिला अभिषेक किए हैं और कर रहे हैं साथ ही पूजा पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नते मांग रहे हैं । वही भीड़ को देखते हुए प्रशासन की अच्छी व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण करने की सुविधा मिल रही है ।


















Leave a Reply