Advertisement

बरसात के मौसम में लगने वाले फलदार पौधे बिक्री के लिए उपलब्ध

सोलन् से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट 

बरसात के मौसम में लगने वाले फलदार पौधे बिक्री के लिए उपलब्ध

बरसात के मौसम में लगने वाले विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे विक्रय के लिए के उद्यान विभाग के विकास खण्ड कार्यालय नालागढ़ में उपलब्ध है। यह जानकारी उद्यान विकास अधिकारी विशाल कुमार ने दी।
विशाल कुमार ने कहा कि 19 जुलाई, 2024 से बरसात के मौसम में लगने वाले फलदार विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे आम, किन्नू, संतरा, नींबू, अमरूद, आंवला, लिची आदि बिक्री के लिए उद्यान विभाग के खण्ड कार्यालय नालागढ़ में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि यह पौधे उद्यान प्रसार केन्द्र मानपुरा, जोगों, रामशहर तथा दिग्गल में भी विक्रय के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आम का पौधा 70 और 75 रुपये प्रति की दर से, लिची 70 रुपये, किन्नू 60 रुपये, अमरूद 60 रुपये तथा आंवला 60 रुपये प्रति की दर से, कागजी नीम्बू 30 रुपये की दर से, कुम्भकाठ नीम्बू 55 रुपये और कटहल 40 रुपये प्रति पौधा बिक्री के लिए उपलब्ध है।
उद्यान प्रसार अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि इच्छुक किसान व बागवान फलदार पौधे लेने के लिए उद्यान विभाग के नालागढ़ स्थित कार्यालय में मोबाईल नम्बर 98169-34915 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
.0.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!