राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
ताज़िया जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने कार पर हमला कर गाड़ी किया क्षतिग्रस्त । पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक के पास रविवार को मुहर्रम जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने राहगीरों के साथ नोकझोंक और हाथापाई की । इतना ही नही उपद्रवियों ने तलवार से हमला कर कई वाहन के शीशे भी तोड़ डाले । जिससे वंहा अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस संबंध में एक पीड़ित कार चालक का बताना है कि वह मधुबनी से अपनी पत्नी को लेकर वह दलसिंहसराय आये थे । लौटने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया । इस हमले में उनके पुत्र भी चोटिल हो गया है । घटना के बाद उनके द्वारा थाने और एसपी तक को सूचना दी गई , लेकिन कोई मौके पर नही पहुंचा । दलसिंह सराय थाने को दिए लिखित आवेदन में मधुबनी के बसोली के रहने वाले अमितेश कुमार ने बताया कि शाम में वो अपनी पत्नी और पुत्र के साथ अपने कार से पटना जा रहे थे । सरदारगंज चौक एनएच 28 के पास मोहर्रम के जुलुस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने उनकी कार पर तलवार से जानलेवा हमला किया। जुलुस में सैकड़ो कि संख्या में लोग शामिल थे। इस हमले से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई । कार का शीशा चकनाचुर हो गया। वही उनके बेटे अनसुमन को भी चोट आई है । वंही पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए दो नाबालिग सहित कुल पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है ।