प्रदीप शुक्ल
दरभंगा,जात-पात और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं चलने वाली : गोपालजी
दरभंगा। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पड़री गांव के सती स्थान परिसर में भाजपा के मतदाता अभिनंदन समारोह मंडल अध्यक्ष शिवकांत सहनीकी अध्यक्षता आयोजित किया गया। जिसमें सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किए। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि 2024 का चुनाव विपक्षी दलों के अफवाहों के खिलाफ भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय प्राप्त की है। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के मतदादाओं ने पुन: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत देकर साबित कर दिया है कि अब जात-पात, स्वार्थ और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं चलने वाली है। 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदताओं ने धनबल, बाहुबल और झूठ फरेब की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है। कोशी और कमला बलान के बीच में अवस्थित गौड़ाबौराम और किरतपुर का आजादी के बाद पहली बार विकास कार्य धरातल पर हो रहा है और इसका प्रमुख उदाहरण है। कोशी नदी में पकरिया और मुसहरिया के निकट हाई लेवल पुल और बौराम घाट पर कमला बलान नदी पर हाई लेवल पुल बनाया जाएगा। विदित हो कि केवल इन तीनों स्थलों पर 100 करोड़ से अधिक की राशि से पीएमजीएसवाई योजना से पुल निर्माण किया जा रहा है और गौड़ा बौराम विधानसभा में इसके अतिरिक्त छ: दर्जन से अधिक हाई लेवल ब्रिज सहित 100 किलोमीटर से अधिक पीएमजीएस सड़क का निर्माण हो रहा है। मौके पर रामप्रकाश पोद्दार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए। समारोह को विनय कुमार पासवान, रंजीत सिंह, उमेश चौधरी, बृजनंदन मुखिया, रामविलास भारती, शत्रुधन सहनी, माधव कुमार चौधरी, मणिकांत मिश्र, इंद्रेश झा, घनश्याम राय, पुरण चौधरी, रामप्रकाश पोद्दार, रंजीत झा,प्रदीप प्रधान, कपिलदेव शर्मा, सुरेश साहु, शुभम मिश्र, रामप्रवेश चौपाल, गंगा पासवान, सोनू सिंह, कन्हैया झा, तिरपित यादव, नीतिश शर्मा, निर्गुण यादव, शिवशंकर चौधरी, गोपाल झा, वीरेन्द्र सिंह, रामचंद्र सहनी, चन्दन झा आदि उपस्थित थे।