स्वास्थ्य शिविर में 237 मरीज हुए लाभान्वित
पूर्णानंद पांडे संवाददाता 9414 267596 7300 267596
बांसवाड़ा।
शहर के रामद्वारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को हुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंबावाड़ी की चिकित्सा टीम ने 237 मरीजों की जांच की और आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई।
डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय बताए
शिविर में डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए उपाय बताए। चिकित्सा प्रभारी डॉ हरीश कटारा ने बताया कि हर रविवार को सुखा दिवस बनाए। घर में जहां पानी इकट्ठा होता हो वहा सफाई कर सुखाया जाए। रात को मच्छरदानी का भी प्रयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बुखार होने पर तुरंत जांच करवाने के लिए चिकित्सा प्रभारी से संपर्क करने के अपील की। इस दौरान डॉ जिगर गांधी, प्रियंका चाहर, सौरभ, संजय, मंशा, कलावती ने सेवाएं दी।


















Leave a Reply