Advertisement

समस्तीपुर-स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल । जर्जर भवन में चलता है उप स्वास्थ्य केंद्र । दो वर्षों से सीएचओ भी हैं नदारत । अधिकारी है अनविज्ञ ।

https://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल । जर्जर भवन में चलता है उप स्वास्थ्य केंद्र । दो वर्षों से सीएचओ भी हैं नदारत । अधिकारी है अनविज्ञ ।

 

बिहार में सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के तरफ से दावे किए जाते हैं । बावजूद अस्पतालों में कुव्यवस्था की खबरें देखने को मिलती रहती है । यह तस्वीरो है मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र की । उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है । मवेशी बांधने के साथ साथ अपने समान रख रहे है । उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की स्थिति भी काफ़ी ख़राब है । अस्पताल में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था । शौचालय जर्जर होने के कारण महिला कर्मियों को आस पास के ग्रामीणों के घर का सहारा लेना पड़ता है । उप स्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम और एक सीएचओ की तैनाती है , लेकिन दो वर्षों से सीएचओ नही आई । इसकी शिकायत भी एएनएम के द्वारा पीएचसी प्रभारी को दी गई , लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है । कर्मियों का बताना है कि वर्ष 2022 में इस भवन को तोड़कर नये भवन बनाने को लेकर विभागीय पत्र जारी किया गया था । लेकिन अब तक इस दिशा में पहल शुरू तक नही हो सकी ।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि का बताना है कि स्वास्थ्य केंद्र को 20 डिसमिल जमीन उपलब्ध है । लेकिन स्थानीय लोगों ने इसको अतिक्रमण कर रखा है । भवन की स्थिति भी काफी दयनीय है । इसको लेकर उनके द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई । दो वर्ष पहले नये भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी हुई लेकिन भवन निर्माण का काम शुरू तक नही हो सका । यंहा के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए भी प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है ।
वंही ग्रामीणों का बताना है कि यंहा पदस्थापित कर्मी भी समय पर नही आते है । कर्मियों की मनमानी और कुव्यवस्था के कारण यंहा आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए भी दूसरे जगह जाना पड़ता है ।
वंही इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी का बताना है कि स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है । ठेकेदार के कारण अब तक काम शुरू नहीं हुआ हैं । वंहा सीएचओ की पोस्टिंग नही है । बगल के चक चिकन्दर उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ आशा कुमारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । उन्हें उम्मीद है कि वो वहां जाती होंगी । लेकिन अगर नही जा रही है तो इसकी जानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!