परतापुर गढ़ी नगर पालिका के भाजपा बोर्ड ने कांग्रेस के पार्षदों से किया भेदभाव
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने बीएसएनएल विभाग के पास 15 लख रुपए का टेंडर गार्डन बनाने के लिए किया जीसका निर्माण पूर्ण होने पर आज दिनांक 8.7.2024 को उद्घाटन किया जा रहा है इसमें नगर पालिका बोर्ड भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पार्षदों को उदघाटन ( निमंत्रण)की सूचना नहीं दी गई जिसका समस्त कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया पार्षद किशोर कुमार बुनकर ने विरोध जताते हुवे आरोप लगाया की छुपके से उदगाटन किया भाजपा के ओर नगरपालिका प्रशासन की मिलीभगत से ओर यह भी कहा की इसमे छुपके से करने के पीछे कुछ मिलीभगत की बु भी आ रही साथ ही गढ़ी गार्डन की तर्ज पर धर्मशाला मंदिर परतापुर पर बड़े गार्डन निर्माण की मांग रखी, एवम समस्त कांग्रेसी पार्षद व परतापुर गढ़ी


















Leave a Reply