हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
डीजल की 250 बसें, 50 ट्रैवलर खरीदेगी एचआरटीसी
निदेशक मंडल की बैठक में फैसला, 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में
इलेक्ट्रिक बसों के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने बाकायदा टेंडर कर दिया है, मगर इनके आने में समय लगेगा। निगम को बसों की जरूरत है, लिहाजा उसने 250 नई डीजल बसें खरीदने का निर्णय लिया है। इसके लिए एचआरटीसी सरकार से पैसा मांगेगी, क्योंकि 105 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इसमें 50 टैम्पो ट्रैवलर खरीदने का भी प्रस्ताव है, जिसे शुक्रवार को एचआरटीसी के निदेशक मंडल ने मंजूरी प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। एचआरटीसी को 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करनी है, जिसकी मंजूरी पहले ही सरकार से मिल चुकी है, मगर इन बसों के आने में अभी समय लगेगा। लिहाजा काम चलाने के लिए एचआरटीसी ने 250 डीजल बसेें खरीदने का निर्णय लिया है। जैसे ही सरकार से इसके लिए पैसा मिलेगा, निगम डीजल बसों की खरीद करेगा। निगम ने 50 टैम्पो ट्रैवलर और इसी साल अपने बेड़े में 24 नई सुपर लग्जरी बसें जोडऩे का भी निर्णय लिया है। इसके साथ ही 25 नई वोल्वो बसें खरीदने का फैसला लिया गया है।
परिवहन निगम द्वारा बसों में यात्रियों द्वारा कैशलैस माध्यम से किराए का भुगतान कने के लिए परिचालकों को प्रोत्साहित करने को त्रैमासिक आधार पर मंडलीय स्तर पर तीन परिचालकों को पारितोषिक देने का भी निर्णय लिया। यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। निदेशक मंडल ने निगम के कर्मचारी व पेंशनर वर्ग को 55.36 लाख रुपए की राशि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए जारी करने का निर्णय लिया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों व पेंशनरों का अभी नौ करोड़ रुपया बकाया है, जिसे जल्द चुकता करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।