जालोर में दलाल (पत्रकार) 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
श्रवण लुकड / जालोर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जालोर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये मुकेश कुमार सुन्देशा पत्रकार मारवाड़ पत्रिका, जालोर (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी कि सरकारी कार्य में दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में खबरें नहीं छापने की एवज में आरोपी मुकेश कुमार सुन्देशा पत्रकार मारवाड़ पत्रिका, जालोर (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।