रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय जिला सारण
#छपरा- प्राण ऊर्जा साधना से बिना दवा हर प्रकार के रोगी होते हैं ठीक-प्राणयोगी प्रदीप
विश्व योग दिवस पर प्राणयोगी प्रदीप जी द्वारा निःशुल्क प्राणयोग साधना सह उपचार शिविर का सफल आए किया गया। शिविर का आयोजन पंचपतिया पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार के आवास हुआ। जहां सैकड़ों लोग साधना सीखे और उपचार से लाभान्वित हुए। सरल और आसान साधना सीखकर सभी खुश दिख रहें थे।
प्राणनुर्जा योग के बार में बताते हुए प्राणयोगी प्रदीप महाराज ने बताया कि प्राण ऊर्जा शक्ति को बढ़ाना प्राण ऊर्जा योग कहलाता है। उन्होंने बताया कि प्राण ऊर्जा की शक्ति जब कमजोर होता है तो व्यक्ति बार पड़ता है। हमलोग बिना दवा के साधना के द्वारा प्राण ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करते हैं। शरीर तीन प्रकार के होते हैं भौतिक शरीर , सूक्ष्म शरीर और कारण शरीर। हमलोग सूक्ष्म शरीर पर कार्य करते है। भौतिक शरीर के बारे में बताया कि जो दिखता है वो भौतिक शरीर हुआ। भौतिक शरीर के अलावे दूसरा सूक्ष्म शरीर होता है जैसे मन , बुद्धि, विचार, अहंकार प्राण । तीसरा कारण शरीर आत्म है । सूक्ष्म शरीर भौतिक और कारण शरीर को कनेक्ट करने का कार्य करता है।
उन्होंने पंचतत्व के बारे में विस्तार से बताया। कैसे हम पंचतत्व को बैलेंस कर सेट है। हार्मोन और सात चक्र को किस प्रकार बैलेंस कर सकता है। शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रोगी पंहुचा थे। इलाज के बाद सभी के चेहरे पर खुशी का भाव था। सभी इलाज से खुश दिखे। महाराज जी ने बताया की हमलोग साधारण बीमार से लेकर जटिल और असाध्य रोगों का उपचार सुगमतां के साथ करते हैं।

















Leave a Reply