संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली जिले के कवलापूर क्षेत्र मे जल्द से जल्द हवाई अड्डे को मंजूरी मिले; केंद्रीय हवाई राज्यमंत्री मुरलीधर को दिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रा मोहन वनखंडे जी ने आवेदन
सांगली जिले का पिछले कई सालो से प्रलंबित रहा हवाई अड्डे का प्रश्न जल्द ही सुलझाया जाएगा । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रा मोहन वनखंडे जी ने हाल हि मे केंद्रीय सहयोग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव मे मिली कामयाबी पर बधाई दी और जिले के कवलापुर हवाई अड्डे का मुद्दा, जो कई वर्षों से लंबित है और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचार का विषय बना था जल्द ही सुलझाने कि मांग की । प्रा मोहन वनखंडे जी ने दिए आवेदन मे आगे लिखा है कि, कवलापुर हवाई अड्डे का मुद्दा कई वर्षों से प्रलंबित है। यह हवाई अड्डा सांगली जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब कि इस प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए 160 एकड़ जमीन भी सुरक्षित है. 1966 में तत्कालीन मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण का विमान इस स्थान पर सफलतापूर्वक उतरा था। तब से इस हवाई अड्डे के निर्माण की अपेक्षा की गई है। मंत्री एवं गणमान्य लोगों द्वारा कई बार इस स्थान का निरीक्षण किया जा चुका है। लेकिन आज तक हवाई अड्डे के निर्माण के संदर्भ में कोई अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है । सांगली जिला कृषि में समृद्ध है। किशमिश और हल्दी सहित कई कृषि उत्पाद विदेशों में निर्यात किए जाते हैं। मिरज अंतरराष्ट्रीय ख्याति का स्वास्थ्य केंद्र है। यहां इलाज के लिए देश-विदेश से मरीज आते हैं। सांगली-मिरज शहर के पास औद्योगिक क्षेत्र भी अच्छी स्थिति में है। इसके अलावा यह हिस्सा कर्नाटक राज्य से जुड़ा हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए अगर कवलापुर में हवाई अड्डा बनता है तो इससे यहां के कई लोगों को फायदा होगा. इसलिए इस बयान में कहा गया है कि इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा हवाई अड्डे को मंजूरी दी जानी चाहिए.। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इस बयान पर ध्यान देते हुवे तुरंत अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अगले सप्ताह में हवाई अड्डा स्थल के निरीक्षण की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. इससे अब भविष्य मे कवलापूर मे हवाई अड्डा बनने हेतु और भी अशाये बढ़ गई है । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सागर वनखंडे जी के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे ।