*सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे के कारोबार पर करारा प्रहार-*
*थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा 248 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 25,00,000/- रुपये) सहित 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में जनपद में नाजायज मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20/21.01.2026 की रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत घुवास बाजार से मेहुड़ी–सजौर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान खरीद बिक्री में लगे दो व्यक्तियों को पुलिस टीम रॉबर्ट्सगंज एवं एसओजी टीम सोनभद्र द्वारा उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर मेहुड़ी- साजौर पुलिया के पास घेराबन्दी करते हुए दोनों व्यक्तियों – 01:- अटल बिहारी यादव एवं 02:- दीपक कुमार भारती को समय करीब 00.20 बजे गिरफ्तार किया गया और अटल बिहारी उपरोक्त के पास से 123 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन एवं दीपक कुमार भारती के पास से 125 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन (कुल हेरोइन 248 ग्राम), दो अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी) एवं 1300/- रुपये नगद बरामद किया गया। उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर मु०अ०सं० धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-*
1. अटल बिहारी यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम चैनपुर थाना बभनी जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 28 वर्ष।
2. दीपक कुमार भारती पुत्र संजय कुमार भारतीय निवासी ग्राम सोनारी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 23 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण :-*
1:- नाजायज हीरोइन कुल – 248 ग्राम
2:- 02 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी)।
3:- 1300/- रुपये नगद (जामा तलाशी से)।
*पूछताछ का विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्त अटल बिहारी द्वारा बताया गया कि वह लखनऊ से हेरोइन ला रहा था जिसे पीने वालों को बेचना बताया।
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम :-*
1. प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराहियान।
2. एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम जनपद सोनभद्र।
3. उ०नि० धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी नई बाजार मय हमराहियान थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4. उ०नि० अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा मय हमराहियान थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5. हे०का० अरविन्द कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज।
6. हे०का० कन्हैया यादव थाना रॉबर्ट्सगंज।















Leave a Reply