संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली
स्कुल के पहले दिन जिले के कई स्कूलों मे बच्चों ने रखा ‘पहला कदम’; स्कूलों मे छात्राओं को गुलाब का फूल देके हुवा स्वागत
सांगली जिले मे कई स्कूलों मे बच्चों ने रखा ‘पहला कदम’ तो कई स्कुल फिर से छुट्टी खत्म कर शुरु हुवे । राज्य के कामगार मंत्री तथा पालकमंत्री डॉ सुरेश भाऊ खाडे जी ने नगर निगम के स्कुल मे बच्चो का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया । साथ में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ जी उपस्थित थे । इस अवसर पर मंत्री खाडे जी ने कहा कि इन स्कूलों मे बचो को पढाई के लिये अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कर दी जाएगी जिस प्रकार से अन्य प्राइवेट स्कूलों मे जो सुविधाएं रहती है उसी प्रकार से नगर निगम है या जिला परिषद के स्कूलों मे आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा देने पर राज्य सरकार सोच रही है । बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी मिलना जरूरी है इससे एक अच्छी पिढी बनेगी जो अपने माँ और बाप का आदर करेंगी उनकी सेवा करेंगी। इस अवसर पर उप आयुक्त शिल्पा दरेकर, नगर निगम के शिक्षा विभाग प्रशासन अधिकारी रंगराव आठवले सामाजिक कार्यकर्ता राकेश डडंन्नावर उपस्थित थे ।
मिरज शहर के स्कूलों मे भी हुवा बचो का स्वागत
मिरज शहर मे मिरज विद्या समिति के विद्या मंदिर स्कूल मे भी नये शिक्षण वर्ष का आरंभ हुआ इस अवसर पर स्कुल के मुख्य अध्यापक राजीव कुलकर्णी, सुबह सत्र के प्रमुख उपमुख्याध्यापक सर्जेराव महाजन स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका शिक्षकेतर कर्मचारी पालक बंधू, भगिनी बडी संख्या मे उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक विभाग ने किया ।