रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना में लालू यादव ने अपने बर्थ-डे पर 77 पाउंड का केक काटे।
पटना राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77 वं जन्म दिन है। राजद कार्यालय में लालू प्रसाद यादव के बर्थ-डे केक काटे जाएंगे। प्रदेश कार्यालय में इसका सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी की ओर से सभी जिला एवं प्रखंड अध्यक्षको को रहने निर्देश दिए गए हैं । पटना के सड़कों पर लगाएं गाए हैं। जिसमें लिखा है कि सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 77 वीं जन्मदिन की बधाई। राजद समर्थकों ने पटना की सड़कों पर जमकर डांस किया राजद कार्यालय के बाहर भी कई समर्थक डांस करते नजर आए। उन्होंने ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन है। लालू प्रसाद यादव ने गरीबों और पिछड़ों को पहचान दिलाई । वह हमेशा स्वास्थ्य रहे, हमारी यही कामना है।


















Leave a Reply