रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के बेटे को जमीन विवाद में मारी गोली।
राजधानी पटना में दीधा घाट इलाके में आपसी बिवाढ में दो पक्षों के पिंच झड़प हो गई , इस दौरान पूर्व मुखिया के बेटे पर फायरिंग कर दी गई , घटना दीघा थाना क्षेत्र की है। नकटा दियारा पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे को गोली लगने की बात सामने आई हैं। गोली सीने और पेर में लगी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, लोगों ने पिछले 1 घंटे से सब्जी मंडी सड़क को जाम कर रखा है। लोगों का कहना है कि घटना के बाद लोग फोन करते रहे , लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।