भारत स्काउट और गाइड रोहतास ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस समारोह।
रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में शिवसागर प्रखंड के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृताधीर , शिक्षिका शान्ति पूनम, प्रीति कुमारी तथा शिक्षक राकेश कुमार ,मनोज कुमार, ऋषिकेश कुमार झा एवं जिला संगठन आयुक्त,स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय में वृक्षारोपण किया इस मौके पर विद्यालय के स्काउट पियूष कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विद्यासागर प्रियदर्शी, मंजीत कुमार, गाइड में सोनाली कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, के साथ काफी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई की ”मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा, मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा। और हम सभी लोगों को एक एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करूंगा। वहीं नेहरू सेवा सदन उच्च विद्यालय तोरनी के भी स्काउट और गाइड विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया इस मौके पर विद्यालय में काफी संख्या में स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। तथा चेनारी प्रखंड के श्री स्वामी आत्मा विवेकानंद महाराज जी उच्च विद्यालय रेडिया में प्रधानाध्यापक श्री वीरेन्द्र द्विवेदी एवम विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने वृक्षारोपण किया और शपथ लिया कि विद्यालय के सभी पेड़ पौधे की रक्षा करने में हम सभी स्काउट गाइड अपना कार्य निर्वहन करेंगे। इसकी सूचना पाते हीं मुख्य जिला आयुक्त सह पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सूर्य देव पासवान ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना किया एवं आगे भी ऐसी कार्यक्रम बढ़-चढ़कर के करने की सलाह दिया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें