Advertisement

पटना बिहार 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना

http://satyarath.com/

रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार 

पटना बिहार 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना हो रही है।

 

लोकसभा चुनाव 40 सीटों पर कांटे कि टक्कर पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती और भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव में कड़ी टक्कर , पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं।काराकाट से राजाराम आगे चल रहे हैं। हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं। औरंगाबाद से ,RJD आगे, नवादा से BJP आगे, किशनगंज से JDU आगे चल रहे हैं। पूर्णिया से JDU आगे चल रहे हैं, बांका से JDU आगे चल रहे हैं, सुपौल से JDU आगे चल रहे हैं , मधेपुरा से JDU आगे चल रहे हैं, दरभंगा से BJP आगे चल रहे हैं, समस्तीपुर से LJP(RV) आगे चल रहे हैं, मुंगेर से JDU आगे चल रहे हैं , सारण से BJP आगे चल रहे हैं अभी का जो रुझान है। उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बिहार के इस लोकसभा 40 सीटों पर जबरदस्त टक्कर है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!