रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना में दिनदहाड़े उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट।

राजधानी पटना के बिहटा क्षेत्र के गोखुलपुल गांव के स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरे मामले कि जांच की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने बिहटा मार्ग के सभी रास्ते को सील कर दिया है। 6 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गया , सभी ने चहरे पर नक़ाब लगया था, बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया, बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि रोज तरह आज भी सुबह 7 बाजे बैंक खुल गया था, बैंक के निजी काम से बाहर निकले थे , फ़ोन से सुचना मिली कि बैंक में लूट हुई है। करीब आधा दर्जन हथियार बंद बैंक से 14 लाख रुपए लूट लिया, हथियार लहराते हुए फरार हो गए, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों कि पहचान कर ली जाएगी।


















Leave a Reply