Advertisement

समस्तीपुर – डाक सेवा के क्षेत्र में समस्तीपुर के शैलेश कुमार सिंह के नाम ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ दर्ज , ‘इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड’ से नवाज़े गए ‘शैलेश’.

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

डाक सेवा के क्षेत्र में समस्तीपुर के शैलेश कुमार सिंह के नाम ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ दर्ज , ‘इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड’ से नवाज़े गए ‘शैलेश’.

‘इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा भुतपूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह

” डाक सेवा है समाज सेवा , डाक सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य , सेवा निवृति के बाद भी देता रहूँगा निः शुल्क सेवा ” : शैलेश .

समस्तीपुर , दिनांक – 02 – 06 – 2024 . डाक सेवा के क्षेत्र में देश में पहली बार निजी स्तर पर बनाई व संचालित की गई 5 (पाँच) डाक परियोजनाओं हेतु समस्तीपुर प्रधान डाकघर के भुतपूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह का नाम ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ । श्री सिंह को ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा इस आशय का ट्रॉफी , मेडल , प्रमाण पत्र , पेन , चाबी रिंग, मेटल स्टीकर आदि से सम्मानित किया गया , जिस पर स्पष्ट रूप से श्री सिंह का नाम अंकित किया गया है । डाक सेवा को समाज सेवा के रूप में परिभाषित कर राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा डाक उत्पाद व सेवाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार व समस्त डाक सेवाओं की जानकारी , उनसे होने वाले लाभ तथा इन सेवाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु देश में पहली बार निजी स्तर पर ‘जनसम्पर्क निरीक्षक आपके द्वार’ , ‘पोस्टल हेल्पलाईन ऑन मोबाइल सेवा’ , ‘डाक शिविर कार्यक्रम’ , ‘भारतीय डाक आपकी सेवा में’ जैसी परियोजना बनाई व इसे संचालित भी किया । श्री सिंह ने देश में पहली बार डाक विभाग की प्राचीन पारंपरिक कार्यशैली से आगे बढ़कर अपनी विशेष आधुनिक कार्यशैली के माध्यम से एक ओर शहर से गाँव तक समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों तक डाक सेवा पहुँचाने का काम किया तो दूसरी ओर देश के नौनिहाल और भारत के भविष्य स्कूली बच्चे / बच्चियों को डाक विभाग के स्वर्णिम इतिहास तथा समस्त डाक उत्पाद व सेवाओं की जानकारी हेतु देश में पहली बार ‘डाक दर्शन’ कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर प्रधान डाकघर से की । इंटरनेट व आधुनिक कंप्यूटर युग में ईमेल , मैसेज जैसे बदलाव के परिणाम स्वरूप विलुप्त होती पत्र-लेखन कला के प्रति बच्चों का रुझान बनाये रखने व डाक जागरूकता हेतु जिले के दर्जनों स्कूल के बच्चें , बच्चियों व शिक्षकों को डाकघर पर आमंत्रित कर डाक विभाग के समस्त उत्पाद , सेवा तथा कार्य प्रणाली की भौतिक जानकारी भी दी गई थी । जिससे लोगों द्वारा डाक सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया गया और गत वर्ष 31 जनवरी 2023 को डाक विभाग से सेवा निवृति के पश्चात आज भी पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक (डाक) श्री शैलेश के द्वारा डाक विभाग की समस्त सेवा व उत्पाद समेत आने वाली समस्याओं की जानकारी समाज के लोगों को दी जा रही है । ऐसे जनोपयोगी डाक जागरूकता कार्यक्रमों , सेवाओं और अन्य सामाजिक कार्यों के ऑनलाईन काउंसिलिंग ( मूल्यांकन ) और सत्यापन के पश्चात ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के द्वारा समस्तीपुर प्रधान डाकघर के भुतपूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह का नाम ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘ में दर्ज किया गया तथा उन्हें सम्मनित भी किया गया ।
बताते चले कि पिछले अक्टूबर माह में श्री शैलेश को डाक सेवा व सामाजिक कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) के वर्तमान माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल जी के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘नेशनल आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है और अपने समस्त डाक सेवा काल में अब तक जनसम्पर्क निरीक्षक श्री शैलेश को विभिन्न अवसर व स्तरों पर लगभग दो दर्ज़न से अधिक प्रशस्ति पत्र , ट्रॉफी , मेडल , अवार्ड , प्रशस्ति पत्र / प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है । जिनमें मुख्य रूप से देश के माननीय पूर्व राष्ट्रपति स्व० आर० व्यंकट रमण , वर्तमान माननीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय तथा बिहार राज्य के मंत्री , विधायक , विधान पार्षद , विभिन्न विभागों के निदेशक व सामाजिक संस्था आदि शामिल हैं ।
इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया । बधाई देने वालों में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० मिथिलेश कुमार , डॉ० दीपक कुमार सिंह , गौरव कुमार , कुमारी अर्चना आदि दर्जनों लोग शामिल थें ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!