रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार में दोपहर 1 बाजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
पटना बिहार में लोकसभा चुनाव 8 सीटों पर मतदान जारी है। पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद अईएनडीआईए से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अभिजीत मैदान में हैं । पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती और भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव 8 सीटों पर मतदान जारी है। पटना साहिब 29.22 प्रतिशत मतदान हुआ। पाटलिपुत्र 40.78 प्रतिशत मतदान हुआ। आरा 33.07 मतदान हुआ। काराकाट 39.53 , जहानाबाद 37.66, सासाराम 37.12, बक्सर 37.79, नालंदा 32.94 प्रतिशत मतदान हुआ ।