रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार भीषण गर्मी से राहत।
पटना बिहार में आठ लोकसभा चुनाव सीटों से मतदान के दिन मिलेगी हीटवेव से मिलेंगी राहत। कल 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं जबरदस्त जोश भी ठंडा पर रहा है इसके पीछे गर्मी बड़ी वजह है पटना बिहार में समेत कई जिलों में भीषण गर्मी , लूं के बीच गुरूवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदला गया। पटना बिहार में काई जिलों देर रात तेज हवाओं के साथ आंधी पानी से लोगों को राहत मिली। मौसम ने बदला मिजाज , पटना बिहार समेत कई जिलों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक , बिहार के काई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि काई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा । इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई।