राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
भीषण आंधी से थाना परिसर में पुलिस वाहन पर गिरा पेड़,
पुलिस वाहन व अग्निशमन वाहन क्षतिग्रस्त। समस्तीपुर जिले में गुरुवार की रात अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवा रहने के कारण जिले में कई स्थानों पर पेड़ भी टूट कर नीचे गिर गया।
इस कड़ी में सरायरंजन थाना परिसर में भी कई पेड़ टूट कर गिर गया। जिसके कारण पेड़ के नीचे पार्किंग किए गए पुलिस वाहन एवं अग्निशमन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सरायरंजन पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी है। हालांकि बारिश के कारण गर्मी से लोगो को राहत मिली है।
बता दे कि गुरुवार की रात हुई भीषण आंधी एवं पानी से जिले में कई जगह बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात से ही बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। जिसके कारण नल जल योजना बाधित हो गयी है। नतीजतन लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पेयजल नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है।