रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव जिला सारण
सारण के दरियापुर बाजार स्थित श्री मनोकामना मंदिर पर अखंड अष्टयाम यज्ञ का विधिवत शुरुआत
सारण जिले के दरियापुर बाजार स्थित श्री मनोकामना शिव मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड अष्टयाम यज्ञ का विधिवत शुरुआत हुआ। अष्ट्याम यज्ञ के पूर्व कलश यात्रा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु का अपार जनसैलाब देखा गया। कलश यात्रा में श्रद्धालु नंगे पांव, वैदिक ड्रेस पहने हुए सिर पर कलश लिए हुए जयकारा लगाते हुए गंगा तट पर गए। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ के साथ कलश में जल लेकर पुनः मंदिर प्रांगण वापस आए। इस दौरान बच्चे, नवयुवक, महिला और बुजुर्गों को सम्मिलित रूप से भाग लेते हुए देख सभी राहगीर भी भक्तिमय माहौल में झूमने को विवश हो गए। कलश मंदिर प्रांगण में रखकर विधिवत यज्ञ प्रारंभ करने के लिए उपस्थित प्रकांड विद्वानों द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का अखंड अष्ट्याम का शुरुआत हो गया।
इस कलयुग में जहां सभी एक एक इंच जमीन के लिए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। वहीं मंदिर निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीण गंगा राय ने अपनी जमीन दान देकर समाज को आइना दिखाने का काम किया है। जो है यही छोड़कर जाना है तो कुछ ऐसा काम कर दें ताकि जब हम इस दुनिया को छोड़े तो हजारों लोग नमी आंख से विदाई दे सके। जिंदगी का असली मकसद यही होता है की आपके न रहने के बाद आपके लिए कितने लोग रोते है। मंदिर का निर्माण सामाजिक सहयोग से हुआ है। मंदिर संचालन हेतु समिति का निर्माण हुआ है जिसके वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रभुनाथ राय एवम व्यवस्थापक मंडली में श्री राजेश्वर राय, मनोज सिंह, शंभू राय एवम मनोज राय के अथक प्रयास से मंदिर का सफल संचालन किया जा रहा है।