हुड़दंग मचाया तो नहीं ख़ैर : सोलन पुलिस
सोलन से पवन कुमार की रिपोर्ट
सोलन में नशे की रोकथाम और हुड़दंगियों पर सोलन पुलिस ने लगातार नकेल कसे हुए हैं। दिन हो रात सोलन पुलिस लगातार गश्त पर है। एसपी सोलन के कड़े निर्देश है कि न तो चुनावी माहौल में कोई गड़बड़ हो और न ही कोई शोर शराबा। एसपी सोलन के निर्देशों अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सोलन पुलिस की टीम मॉल रोड़ पर गश्त करते हुए।


















Leave a Reply