राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
बिजली विभाग के लापरवाही से भीषण गर्मी के बावजूद मोरसंड पंचायत में कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीण हो रहे हैं परेशान:- भाकपा-माले
*#बिजली विभाग के पदाधिकारी अभिलंब नया ट्रांसफार्मर लगाकर चालू करें बिजली अब और देरी होने पर भाकपा-माले करेगा चरणबद्ध आंदोलन
पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के वार्ड 03 अंतर्गत भीषण गर्मी में तीन दिनों से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार ग्रामीण द्वारा सूचना देने के बाद भी बिजली प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं किया गया। फिर ग्रामीण द्वारा सूचना देने के बाद भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार स्थल पर पहुंचकर जले ट्रांसफार्मर को देखते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग के प्रशासन द्वारा लापरवाही के कारण मोरसंड पंचायत में सैकड़ो घर में बिजली नहीं मिल रहा है बिरौली चौक के आसपास के लोग काफी परेशान है नल जल द्वारा पानी पीने की हो रही है काफी मुश्किल आगे अमित कुमार ने कहा कि इस समस्या को अभिलंब समाधान नहीं किया गया तो भाकपा-माले बिजली कार्यालय पर चरणबद्घ शुरू करेगा आंदोलन जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग के पदाधिकारी का होगा। मौके पर भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार सिंह, रौशन कुमार यादव उपस्थित थे।