संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मुंबई होर्डिंग दुर्घटना बाद सांगली नगर निगम क्षेत्र मे अवैध रूप से खडे होर्डिंग पर कारवाई शुरु; अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई, अवैध होर्डिंग हटाया गया
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र के नये आयुक्त तथा प्रशासकी (आय ए एस अधिकारी) शुभम गुप्ता ने कुर्सी संभालते हि अपनी दबंग गिरी शुरु कि । पिछले कई दिन पहले मुंबई में हुई होर्डिंग दुर्घटना नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े धोकादायक होर्डिंग को हटाने के आदेश आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने अतिक्रमण विभाग को दिये । सांगली कोल्हापूर रस्ते पर खडे ऐसीही एक बडे होर्डिंग को अतिक्रमण विभाग ने गिरा दिया । नगर निगम की ओर से अनाधिकृत होल्डिंग को हटाना शुरू कर दिया गया है.। उपायुक्त वैभव साबले के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहदेव कावड़े और अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख दिलीप घोरपड़े की टीम ने कोल्हापुर रोड पर 20 बाई 40 की होर्डिंग संरचना को हटा दिया.। प्रशासन को नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकृत होल्डिंग का सर्वे कराने का आदेश दिया गया था. इसके अनुसार, उप आयुक्त वैभव साबले के मार्गदर्शन में मनपा क्षेत्र में अनधिकृत होर्डिंग का सर्वेक्षण किया गया था.। इसमें नगर निगम क्षेत्र में कुल 31 होल्डिंग अवैध रूप से खडे किये गये पाये । फिर कमिश्नर शुभम् गुप्ता के आदेश से इन गैरकानूनी होल्डिंग को हटाने का काम आज से शुरू हो गया है.। इसमें आज वार्ड समिति 1 के अंतर्गत कोल्हापुर रोड पर 20 बाय 40 के बड़े जोत के ढांचे को सहायक आयुक्त सहदेव कावड़े और अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख दिलीप घोरपड़े की टीम ने क्रेन की मदद से हटाया । उपायुक्त वैभव साबले ने चेतावनी दी कि अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी और होर्डिंग मालिकों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.।