* एस0एस0बी0 45 वाहिनी ने मिशन लाइफ -2024 विषय वस्तु पर जागरूकता हेतु निकाली साइकल रैली ।
संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-
*पर्यावरण को संरक्षित करने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से मिशन फॉर लाइफ-2024 विषय वस्तु पर 45 वाहिनी ने साइकल रैली का किया आयोजन *
जानकारी देते हुए 45 वाहिनी के कमांडेंट श्री गौरव सिंह, ने बताया मिशन लाइफ कार्यक्रम प्राकृतिक तथा मानव संसाधनों के सावधानीपूर्वक एवं स-उद्देश्यपूर्ण उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करने के विषय में बताता है । साथ ही यह कार्यक्रम अपने दैनिक जीवन में वैसे साधारण परिवर्तनों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है जो जलवायु परिवर्तन में सहायक हैं ।आज के साइकल रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, वृक्ष लगाना, वृक्ष की कटाई बंद करना, अधिक से अधिक साइकल, ई-मोटरसाइकल ई-कार जैसे परिवहन के स्थायी साधन का उपयोग करना तथा single use plastic ban ,पानी की बर्बदी इत्यादि पर्यावरण संबंधी सूचकों के बारे में जागरूक करना है । साइकल रैली बीरपुर के गोल चौक से भारत नेपाल सीमा पर स्थपित चेक पोस्ट भीमनगर तक चली तथा रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया । रैली में श्री शैलेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट, डा. अभिषेक भारद्वाज, चिकित्सा अधिकारी, एस. एस. बी. कार्मिक, श्री सुशील साह नगर पार्षद, बीरपुर, स्कूली बच्चों तथा अन्य स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे ।