Advertisement

सुपौल-जन सुराज के सरायगढ़ भपटियाही ब्लॉक कमिटी की बैठक हुई सम्पन्न

http://satyarath.com/

जन सुराज के सरायगढ़ भपटियाही ब्लॉक कमिटी की बैठक हुई सम्पन्न

संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-

 सरायगढ़ भपटियाही प्रखण्ड। जन सुराज मुहिम को मजबूती देने के लिए जिले के सरायगढ़ भापटियाही प्रखण्ड में आयोजित बैठक बीते रविवार को संपन्न हो गई। इस बैठक की अध्यक्षता जन सुराज संस्थापक सदस्य कृष्ण कुमार राय ने की। इस बैठक का प्रखण्ड कार्यवाहक समिति के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। बैठक में प्रखण्ड के अन्य लोग भी शामिल रहे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार राय ने कहा “व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से जन सुराज कार्यक्रम राज्यव्यापी अभियान है। सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास जन सुराज के आधार स्तंभ हैं। यह जन जागरण व जन शिक्षा पर आधारित अभियान है। बिहार में सत्ता परिवर्तन से राज्यवासियों का भला होने वाला नहीं है। इसके लिए व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब बिहार वासी अपने मताधिकार का सही उपयोग करें।”

जनसुराज की ओर से संगठन विस्तार का काम देख रहे अदीब खान भी मौजूद रहे जिन्होंने प्रशांत किशोर की मुहिम के बारे में शामिल लोगों को विस्तार पूर्वक बताया।सरायगढ़ भापटियाही प्रखण्ड की कमिटी में शामिल जनप्रतिनिधियों की यह औपचारिक बैठक थी, जो पिपराखुर्द पंचायत में संपन्न हुई।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा और सभाओं के जरिए बिहार के जन-जन तक पहँच रहे हैं। प्रशांत किशोर जनता का सुन्दर राज स्थापित करना चाहते है। पीके का कहना है कि बिहार की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य में ही रोजगार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना हमारा मकसद है।

प्रखण्ड कमिटी की बैठक में जन सुराज द्वारा चलाये जा रहे “हर घर जन सुराज” कैम्पेन पर भी चर्चा हुई, जिसके अन्तर्गत पूरे बिहार में 1 करोड़ जन सुराज सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में लक्ष्मण झा, उमा शंकर कामत, नागेश्वर मण्डल, कृष्ण देव सिंह, कामेश्वर मण्डल, उपेन्द्र शाह, मोहद नूरुल हसन, अवध नारायण सिंह , उत्तकर्ष, श्रेया, अभिषेक, मुजीबुर रहमान ,ओम जी मण्डल ,सुरेंद्र मण्डल ,जयकांत मुखिया , प्रकाश मुखिया , महरुल्लाह गणेश प्रसाद राय आदि तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!