राजीव कुमार सिन्ज
समस्तीपुर
जिले के दो लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर (सुरक्षित) व उजियारपुर में 13 मई को मतदान होना है।
11 मई की शाम दोनों लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का दौर थम गया। इसको लेकर शनिवार को समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी विनय तिवारी के द्वारा चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले में 1564 मतदान भवनों में 2747 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के सभी मतदान दलों को सामग्री वितरण कर दिया गया है। बारिश की संभावना को देखते हुए मतदान दलों को पॉलिथीन व मतदान कर्मियों के लिए 14 दवाओं के साथ ओआरएस का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही सिविल सर्जन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर एक एएनएम व आशा की प्रतिनियुक्ति की गई है। ईवीएम, मेडिकल व लॉ एंड ऑर्डर के लिए अलग-अलग क्यूआरटी टीम बनाया गया है। वहीं 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम, उच्च स्तरीय विभाग व कार्यालय से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 27 लाख 35 हजार 54 मतदाता हैं। इसमें 32 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या दो हजार 821 है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व अति वृद्ध मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का कार्य कराया गया है। इनमें से कई मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का प्रयोग करने की बात कही है और उनके लिए दो हजार 747 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर क्यू मैनेजमेंट के लिए होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बूथों पर वोटर असिस्टेंस बूथ भी बनाया गया है। यह मतदान केंद्र के बीएलओ के नेतृत्व में कार्य करेगा। वहां सभी बीएलओ अल्फाबेटिकल वोटर लिस्ट के तहत मतदाताओं का सीरियल नंबर खोजने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड या सरकार द्वारा निर्धारित किए गए अन्य 12 पहचान पत्र में से कोई एक साथ में लेकर आने पर मतदाता वोटर लिस्ट के अनुसार अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि
मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं मतदाताओं की पहचान के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि बूथों पर सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स बनाए गए हैं। उनके ऊपर जोनल व सुपर जोनल डंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। क्षेत्र में हम लोग लगातार भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व 48 घंटे की जो समय सीमा है, इसको देखते हुए वह मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हैं, ताकि पिछले लोकसभा चुनाव व पिछले तीन फेज में जो चुनाव हुए हैं, उसकी अपेक्षा जिले के मतदान का प्रतिशत बढ़े। इससे जिले का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान का समय है। उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री वितरण का कार्य आज समाप्त हो चुका है। रविवार को ईवीएम का वितरण किया जाएगा। उसके बाद सभी मतदान कर्मी अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो जाएंगे। सोमवार को मॉक पोल के बाद सात बजे से शुरू होने वाले मतदान की निगरानी की जाएगी।