पाटन जिले में
पाटन: ढुलमुल शिक्षक जेल में
बात करें पाटन की..तो..पाटन में हुई घटना में जिस शिक्षक ने दुष्कर्म की कोशिश की..वह.चरित्रहीन शिक्षक पर कार्रवाई हो गई है..
जी हां..पुलिस ने पॉस्को का मामला दर्ज कर कामांध शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पाटन शहर में एक स्कूल
मामला यह सामने आया कि स्कूल के टीचर ने रविवार को छुट्टी के दिन पेपर चेक करने के बहाने छात्रा को अपने घर बुलाया और उसके शरीर को छुआ.
जिसके चलते पाटन बी डिविजन पुलिस स्टेशन में छात्रा द्वारा कामांध शिक्षक को सबक सिखाने की शिकायत दर्ज कराने के आधार पर पुलिस ने पॉस्को का मामला दर्ज कर कामांध शिक्षक को हिरासत में ले लिया है…
पाटन बी डिविजन के पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाटन बी डिविजन पुलिस ने कामातुर शिक्षक रंजीत चौधरी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करते हुए उसे सुजानीपुर सबजेल में हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात