इतना झूठ.. हम करेंगे वोट इस झुठ के खिलाफ़…..
अररिया से अवैध बांग्लादेशी घूसपैठीयों को भगाने के नाम पर पर वोट मांगा जा रहा है, वोट के लिए झूठ फैला कर समाजिक-सद्भावना बिगाड़ने का प्रयास करना एक घिनौना कृत है. प्रदीप सिंह जी तो अररिया को अच्छी तरह से जानते हैं, गाँव-गाँव से वाकिफ़ होंगे वो . भाजपा की टीम तो बूथ स्तर पर है फिर भी अररिया में एक भी घूसपैठी का नाम बता नहीं सकते ,एक धर्म विशेष के खिलाफ़ भ्रम फैलाया जा रहा है.. कहा जा रहा है की सीमांचल में बांग्लादेशी घूसपैठ? क्या वे लोग एक भी नाम बता सकते हैं ? हो तब तो बताएं..
हम करेंगे वोट इस झुठ के खिलाफ़…..- फैसल जावेद यासीन
अररिया कामुद्दा।।।
रिपोर्टर अवेश आलम