कैमूर/बिहार
भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव के खेत में लगी आग किसानों का 5 विगहा का फसल जल कर हुआ राख।
भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव के खेत में लगी आग किसानों का फसल जल कर हुआ राख दमकल विभाग और 112 के द्वारा आग पर पाया गया काबू । बताते चलें की जेसीबी मशीन द्वारा खेत से निकली जा रही थी मिट्टी ट्रेक्टर के इंजन से निकली चिंगारी जिससे खेत में लगी आग। तुरंत 112 और दमकल विभाग को किया गया फोन 1 घंटे के अंदर आई विभाग तरफ फायर ब्रिगेड द्वारा खेत में लगी आग को कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया गया। जिसमें किसान शिव परसन सिंह बिगाऊ राम नसूरी राम जीपी राम धर्मेंद्र गोंड़ का कहना है, की हम लोग गेहूं काट कर के खेत में छोड़े थे की शाम में हटाया जायेगा और दोपहर में आग लग गई। अत: हमलोग सरकार से प्रार्थना करते हैं की हमलोग का जो फसल जली हुई है उसकी सरकार मुवाबजा दे ताकि हम लोग अपना पेट पाल सके।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply