राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
शोभा यात्रा
समस्तीपुर मे रामनोवमी के शुभ अवसर पर हिंदू पुत्र संगठन एवम सनातनी सेवा के तत्वावधान मे शोभा यात्रा निकाली गई। जो पंजाबी कॉलोनी से निकलकर पूरे साज सज्जा के साथ निकल कर विभिन्न मार्गो से हो कर शांति पूर्ण ढंग से निकली गई। जिसमे प्रशासन भी काफी सजग दिखी।