डायट पूसा में निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं, भाकपा-माले ने की जांच की मांग
जिलाधिकारी समेत विभागीय निदेशक को निर्माण कार्य समेत अन्य अनियमितताएं की जांच कराने को पत्र लिखेगी भाकपा-माले
डायट में खाने की गुणवत्ता चिंताजनक, साफ- सफाई व रखरखाव का घोर अभाव
राजीव कुमार सिन्हा
पूसा.
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में ड्रेनेज,पीसीसी सड़क निर्माण, महिला एवं पुरूष छात्रावास के अंतिम तल पर प्री-फैब संरचना एवं शौचालय ब्लॉक के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार की गई है। किसी भी कार्य का बोर्ड नहीं लगाया गया है।
निम्न स्तर के सीमेंट,बालू व अन्य सामग्री से निर्माण कराया गया। निविदा की प्रक्रिया में भी हेराफेरी की गई है। निर्माण कार्य का टेंडर किसे मिला, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती। डायट के प्राचार्य के पूरे कार्यकाल की सही से जांच होगी तो बड़ी अनियमितताएं व हेराफेरी सामने आएगी।
उन्होंने आगे कहा है कि डायट में सरकारी नियमों व निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है। डायट में प्रशिक्षु शिक्षकों एवं छात्रावास के छात्रों को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता चिंताजनक है। जबकि सरकार संस्थान को बेहतर व गुणवत्तायुक्त खाने व प्रशिक्षुओं व छात्रों के लिए अन्य बेहतरीन सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए लाखों रूपये देती है।
भोजनसूची के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षकों को खाना उपलब्ध नहीं कराया जाता। यहाँ साफ- सफाई व रखरखाव का भी घोर अभाव है। उन्होंने कहा है कि डायट में पुरूष प्रशिक्षुओं को महिला छात्रावास में रखा जाता है। जिससे छात्राएंँ असहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी व विभागीय निदेशक को उक्त अनियमितताओं की जांच कराने को भाकपा-माले पत्र लिखेगी।