राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
आलोक मेहता का आरोप,नित्यानन्द राय के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी कर रही है तेजस्वी पर प्रहार।
एंकर:राजद के वरिष्ठ नेता और समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने आरोप लगाया है कि देश मे कोई मोदी लहर नही है बल्कि जनता लहर है,मोदी के जुमलेबाजी से जनता’ लहरी’ (गुस्साई)हुई है।उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने बिहार के विकास की जो गारंटी दी थी वह खोखली साबित हुई है।
आलोक मेहता अपने नामांकन से पहले समस्तीपुर के दलसिंहसराय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव मे एनडीए की गारंटी वाला नारा से लोगों का विश्वास उठ गया है। आलोक मेहता अपने प्रतिद्वन्दी नित्यानन्द राय द्वारा मोदी के काम पर वोट मांगने के बयान का जबाब देते हुए कहा कि मोदी जी से ही तो जनता त्रस्त है जिससे वो बदलाव लाना चाहती है। नित्यानन्द राय की चर्चा करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि वो तो मुखौटे है,इसके पीछे वाले लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर तेजस्वी यादव पर प्रहार कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना और प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की जो गारंटी दी गई थी उसका क्या हुआ। इसलिए बिहार की जनता को भाजपा एनडीए की खोखली गारंटी पर विश्वास अब नहीं है।आलोक मेहता ने कहा देश मे जो भी विकास के काम हुए वह कॉंग्रेस के शासन में ही हुआ है।मोदी सरकार उसे निजी हाथों में बेचकर देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है