राजद ने अररिया से शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है।
जो कि पूर्व गृहराज्य मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब के बेटे हैं।यही है जो AIMIM से विधायक जीते फिर RJD में आ गए।अब नए रूप में RJD से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी और बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजद का सिंबल सौंपा। मौक़े पर उनके बड़े भाई जनाब मुकीम साहब और उनके अब्बा के करीबी रहे पार्टी के मज़बूत स्तंभ पोलो झा जी मौजूद रहे।
रिपोर्टर अवेश आलम