राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
शान्ति सदभाव,संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अम्बेडकर अध्ययन जरूरी – उमेश
# माले जिला कार्यालय सहित जिले के कई स्थानों पर अम्बेडकर जयंती मनाया गया।
समस्तीपुर, 14 अप्रैल 2024; भाकपा (माले) जिला कार्यालय में अम्बेडकर जी का 133 वीं जयंती मनायी गयी। उक्त अवसर पर अम्बेडकर जी के चित्र पर माले कार्यकर्ताओं ने फूल माला अर्पित किया और अम्बेडकरजी अमर रहे, संविधान और लोकतंत्र जिन्दाबाद, सम्प्रदायवाद हो बर्बाद, देश की संवेधानिक ढाचा जिन्दाबाद आदि नारा लगाया। उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक और सम्वेधानिक ढाचा को बचाने के लिए अम्बेडकर का अध्ययन करना और उनके बताये गये रास्ते पर चलना अभी सामयिक सवाल बना हुआ है। उक्त अवसर पर माले स्थाई कमिटी सदस्य का• ललन कुमार, अनिल कुमार, जयंत कुमार, मनीषा कुमारी, राजकुमार चौधरी, अरुण शर्मा, आरती देवी, लीली कुमारी, मो• अलाउद्दीन, विरेंद्र शर्मा, आदि ने भी अपना उदगार व्यक्त किया। उमेश कुमार ने बताया कि जिला कार्यालय सहित जिले के कई गाँवों और टोलों में अम्बेडकर जयंती मनायी गयी।