राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत में मक्का बीज अनुसंधान की अग्रणी कंपनी पायोनियर (कोर्टेवा) व संबोधि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों किसानों के बीच चयनित आठ किसानों को मक्का थ्रेसर का वितरण किया गया।
इस थ्रेसर का वितरण कंपनी के सरल जीवन कोरटेवा CSR के अंतर्गत, वित्तीय सहायता परत एवं संबोधी फाउंडेशन द्वारा संचालित योजना के तहत किया गया।
वहीं कंपनी की तरफ से पधारे अधिकारियों ने थ्रेसर के खासियत के बारे में बताया कि किसान इस थ्रेसर से छिलके सहित थ्रेसिंग, एक घंटे में एक एकड़ का काम, सभी प्रकार के नुकसान से बचाव, सरल जीवन, मन की शांति, मक्के की उच्च गुणवत्ता, आधुनिकता का साथ, समय पर काम कर पायेंगे। आगे कंपनी से पधारे आरबीएम पंकज पाठक ने बताया कि कंपनी ने आठ किसानों को यह थ्रेसर 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया है। श्री पाठक ने मक्का किसानों की वर्तमान स्थिति, भंडारण की सुरक्षा और नुकसान विषय पर भी विस्तृत वर्णन किया। थ्रेसर पाने वाले किसानों में मुख्य रूप से संतोष कुमार, प्रमोद मंडल, रविन्द्र कुमार राय, सिकिन्द्र महतो आदि थे।