राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत खानपुर प्रखण्ड के पंचवटी चौक खतुआहाधाम ग्राम खतुआहा में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ किया गया ।
मंगल बार चेती कलस्थापन अहले सुबह 251 कन्यायो के द्वारा संगम घाट बूढ़ी गंडक नदी तट पीरखपुर से पवित्र गंगाजल समान जल कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट जल भर मंगल गान गाजे बाजे सुंदर धुन में क्षेत्र भरमण करते हुए इज्ञशाल पहुंच कलश स्थापित किए। धर्म की जय, विश्व का कल्याण एवम् प्राणियों में सद्भावना हो वास्ते यह यज्ञ परम यज्ञ आचार्य पंडित सुनील शास्त्री के मुखारविंद से उच्चारित वैदिक मंत्र मुख्य आयोजक जजमान संकल्पित हो प्रारंभ किए।यज्ञ में ग्यारह अन्य योग्य पंडित अपना सहयोग दे रहे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है ।
सर्व मंगल्ये मांगल्ये शिव सावर्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबंके गौरी नारायणी नमोस्तुते। या देवी सर्व भूतेशु मातृ रूपेण संस्थिता नमोस्तुते नमोस्तुते नमोस्तुते नमो नमः। मंत्र वातावरण में गुंजाइय मान हो रहा है । दिनांक नौ अप्रैल से प्रारंभ हो सत्रह अप्रैल 2024 तक अनवरत यज्ञ में भाग लेने दूर दूर से लाखो लोग भक्त जुटेंगे ।यज्ञ में किशोरी जी का भागवत कथा, वृंदावन का प्रसिद्ध रास लीला का रसावदान करेंगे वही टावर झूला , नाव झूला ब्रेक डांस आदि का लोग आनंद लेंगे।