अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – वाराणसी के ब्लॉक चोलापुर के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज की अध्यक्षता में नेक पहल दिव्यांग बच्चों को मिले निःशुल्क उपकरण और समेकित शिक्षा योजना के तहत एलिम्को कैंप का आयोजन

वाराणसी _ ब्लॉक चोलापुर के कंपोजिट विद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद की समेकित शिक्षा योजना के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए एलिम्को (ALIMCO) कैंप के माध्यम से ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, कान की मशीन, वॉकर जैसी सहायक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे उन्हें शिक्षा और दैनिक जीवन में मदद मिल सके; इस आयोजन में स्थानीय अधिकारी और समाजसेवियों ने भाग लिया और दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
मुख्य बातें:
-
स्थान: कंपोजिट विद्यालय, चोलापुर।
-
आयोजक: बेसिक शिक्षा परिषद की समेकित शिक्षा योजना के तहत।
-
लाभार्थी: पाँच ब्लॉक के दिव्यांग बच्चे।
-
वितरित उपकरण: ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, कैलीपर, रोलेटर, एमआर किट, कान की मशीन, वॉकर, लो विजन किट।
-
उद्देश्य: दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना।
-
अतिथि: पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज और समाजसेवी प्रकाश सिंह सनी।
-
आयोजन: जिला समन्वयक समेकित शिक्षा त्रिलोकी शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।


















Leave a Reply