Advertisement

फतेहाबाद–शमसाबाद रोड पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, शव रखकर लगाया जाम

फतेहाबाद–शमसाबाद रोड पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, शव रखकर लगाया जाम

फतेहाबाद से संवाददाता कमल सिंह चौहान

फतेहाबाद : फतेहाबाद–शमसाबाद रोड पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक पर बैठे युवक की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला।

मृतक हाकिम सिंह लगभग 28 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी गांव गढ़ी गोदना, फतेहाबाद के परिजनों के अनुसार वह शाम को पास के गांव गढ़ी गुसाईं में दूधिया की मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर बाइक से गए थे। लौटते समय गांव में एक परचून की दुकान के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बाइक पर बैठे दुकान स्वामी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान शमसाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।


हाकिम सिंह आलू खुदाई का ठेका लेकर मजदूरों की व्यवस्था करता था और परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा था। मृतक के चार छोटे बच्चे हैं—सबसे बड़ी बेटी 8 वर्ष, कंचन 6 वर्ष, बेटा भूपेंद्र 5 वर्ष और सीटू 3 वर्ष हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।

रात करीब 10 बजे इंस्पेक्टर तरुण धीमान द्वारा उचित कार्रवाई और सहायता का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान कर चालक की तलाश की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!