बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज
किरावली में चक मार्ग पर अवैध रूप से नल कूप लगाने के संबंध में अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र

किरावली= किरावली ग्राम अभेदोपुरा में सरकारी चक मार्ग पर अवैध रूप से नलकूप निर्माण के संबंध में तहसील दिवस में प्रमुखता से उठाया गया सवाल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 633 पर सरकारी रास्ते पर अवैध तरीके से नलकूप लगाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मौके पर लगे नलकूप को स्थायी रूप से बंद कराया जाए, ताकि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध न हो और भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। प्रार्थना पत्र करता मीडिया प्रभारी देवेंद्र बंशीवाल साथ में रहे मंडल अध्यक्ष तेज सिंह सरपंच, उपाध्यक्ष हरिसिंह सुवेदार, महामंत्री दिवान सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष भरत, वकील प्रेम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध रूप से कब्जे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है
















Leave a Reply