Advertisement

गोण्डा एसपी पहुंचे एम्स इण्टरनेशनल स्कूल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों का बढाया मनोबल

संवाददाता अय्यूब आलम 

गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एम्स इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचे जहाँ विद्यालय प्रबंधन एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा उनका भव्य स्वागत मोमेंटो और शॉल भेंटकर किया गया।

स्वागत के उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही खिलाड़ियों की तैयारी अनुशासन और टीम भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा महोदय को प्रतियोगिता में शामिल खेलों की विस्तृत रूपरेखा, प्रतिभागियों की संख्या, आयोजन की समय-सारणी तथा विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली बच्चों की जानकारी दी गई।

महोदय द्वारा खेल मैदान, सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए बनाए गए अलग-अलग वार्मअप ज़ोन एवं मेडिकल सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यकतानुसार कुछ सुधारात्मक सुझाव भी प्रदान किए। संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का सशक्त साधन हैं। खेल व्यक्ति के भीतर अनुशासन, निर्णय क्षमता, नेतृत्व गुण व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यक है तो केवल उन्हें उचित अवसर और मंच प्रदान करने की। साथ ही महोदय द्वारा विद्यालय के शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षकों एवं प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ जिले के खेल वातावरण को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला पुलिस प्रशासन की ओर से खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!