अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज़
वाराणसी
वाराणसी – ब्लॉक चोलापुर के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज की अध्यक्षता में दो दिवसीय विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का साथी पोर्टल पर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 10-11 नवंबर को होगी खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज ने दी बताया की मुनारी खेल मैदान पर होगा आयोजन, युवा साथी पोर्टल पर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

वाराणसी – ब्लॉक चौबेपुर के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के और खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के तत्वावधान में वर्ष २०२५-२६ के तहत विधानसभा अजगरा में दो दिवसीय विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दस और ११ नवम्बर को मुनारी खेल मैदान पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं में खेलों के प्रति आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्राथमिक विद्यालय मुनारी में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और जूडो जैसी खेल विधाओं में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी युवा साथी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रेम चौधरी ने बताया कि जो प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे प्रतियोगिता स्थल मुनारी खेल मैदान पर भी तत्काल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।प्रतियोगिता युवाओं में खेलों के प्रति रुचि, जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है















Leave a Reply